Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर एल मुरूगन ने कहा है कि देश 2047 में विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। पेरम्‍बूर इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में रोजगार योजना कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का सभी क्षेत्रों में गुणवत्‍तापूर्ण ढांचा तैयार करके देश को विकसित बनाने का विस्‍तृत दृष्टिकोण है।

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का सपना तभी पूरा होगा जब सरकार में शामिल होने वाला प्रत्येक युवा असाधारण सरकारी कर्मचारी के रूप में राष्ट्र के विकास के लिए काम करेगा। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे में 2014 से अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

चेनाब रेल पुल और नवीनीकृत पम्बन पुल के निर्माण जैसी रेलवे की ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी छह महीने में मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन सेवा शुरू होने के साथ बुलेट ट्रेन का सपना भी साकार हो जाएगा।

श्री मुरूगन ने कहा कि कि सरकार ने बुनियादी ढाँचे के उन्नयन और नवीनीकरण सहित देश के 75 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एग्मोर, तिरुचिरापल्ली, रामेश्वरम, सेलम, कोयंबटूर और कट्पडी जैसे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया है। आज नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए, उन्होंने कहा कि चेन्नई में सरकारी सेवा में आने वाले 250 लोगों में से 154 कर्मचारी रेल विभाग में शामिल होंगे।

Click to listen highlighted text!