Last Updated on August 26, 2020 8:16 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

देश में कोविड 19 के कुल संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की तुलना में इस समय लगभग साढे तीन गुना से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 25 दिनों में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर ताजा मिले मामलों का शतप्रतिशत है।

स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बढकर 76 दशमलव तीन शून्‍य हो गई है। अब तक किए गए एहतियाती उपायों के कारण 24 लाख 67 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 63 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से केवल शून्‍य दशमलव दो नौ प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं और मात्र दो प्रतिशत लोग आईसीयू में हैं। मृत्‍यु दर भी तेजी से घटकर एक दशमलव आठ चार प्रतिशत पर आ गई है।

30 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में मृत्‍यु दर राष्‍ट्रीय औसत से कम है। इस समय देश में संक्रमण के सात लाख सात हजार दो सौ 67 सक्रिय मामले हैं। कल एक हजार 59 मौतों के साथ कोरेाना से मरने वालों की संख्‍या 59 हजार 449 हो गई है।