Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कृषि को अधिक लाभदायक और गांवों को समृद्ध बनाने के लिए विद्यार्थियों तथा युवाओं से योगदान देने की अपील की।

जयपुर के चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान के कृषि व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप को लगातार प्रोत्साहित किया है। वर्ष 2014 में सभी क्षेत्रों में केवल 32 स्टार्टअप थे, जो अब बढ़कर दस हजार से अधिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल कृषि स्टार्टअप की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों और किसानों के प्रयास और सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न को लेकर दुनिया की उम्मीदें भारत से बढ़ गई हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए हम भविष्य में भी इनकी जरुरतों को पूरा करते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री तोमर ने कृषि नवाचार इनक्यूबेशन केंद्र का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यववर्धन सिंह राठौर, सांसद रामचरण बोहरा सहित वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!