Last Updated on May 14, 2022 3:44 pm by INDIAN AWAAZ

घटना में 27 लोगों की मौत और कई घायल

File Photo

AMN

दिल्ली सरकार ने मुंडका आग की घटना की न्‍यायिक जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 -10 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह भीषण आग थी और इसमें कई लोग मारे गए। शव इस हद तक जल गए कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने मृतकों की शिनाख्त के लिए जरूरी मदद दी है।

पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने कहा कि 27 शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन उनमें से 25 की पहचान अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम डीएनए सैंपल की जांच करेगी। श्री शर्मा ने बताया कि 28 लोगों के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गयी है।  राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल राहत और बचाव अभियान में लगा है। अब तक कुल 50 लोगों को बचाया गया है।