Last Updated on January 11, 2022 4:14 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
दिल्ली में अगले आदेश तक सभी निजी कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। एक संशोधित आदेश में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-डीडीएमए ने कहा कि इस दौरान केवल घर से काम करने की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट और बार भी तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे लेकिन रेस्टोरेंट से पैकिंग कराने की अनुमति होगी।
प्राधिकरण ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों, पुलिस उपायुक्तों और नगर निगमों के अधिकारी, नई दिल्ली नगर पालिका, दिल्ली छावनी बोर्ड अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
दिल्ली में कल कोविड के 19 हजार 166 नए मामले आए और इस दौरान 17 लोगों की मृत्यु हुई।
