
WEB DESK
दिल्ली सरकार ने शनिवार को वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई, इसमें चार बड़े कदमों का ऐलान किया गया है. बैठक के बाद अऱविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में ऑफलाइन क्लास एक हफ्ते के लिए बंद होंगी. सरकारी दफ्तर भी एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे और कर्मचारी अपने घरों से काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को लेकर उच्चतम न्यायालय के सुझाव पर विचार किया गया है और इसको लेकर कोर्ट के समक्ष दिल्ली सरकार अपना पक्ष रखेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के स्कूल सोमवार से पूरी तरह से ऑफ़लाइन क्लास (Delhi Schools) के साथ संचालित किए जाएंगे. सभी निर्माण गतिविधियां बंद हो जाएंगी और सरकारी कार्यालय के कर्मचारी घर से काम करेंगे. यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी में फैली जहरीली धुंध के चलते लिया गया है. शहर का प्रदूषण स्तर लगभग एक सप्ताह से बढ़ा हुआ है. सरकारी कार्यालय (Delhi Offices) भी एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे औऱ कर्मचारी घरों से ही काम करेंगे.
दिल्ली और NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के नाराजगी जाहिर करने के कुछ घंटों बाद दिल्ली सरकार यह फैसला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इसपर तुरंत नियंत्रण के लिए उपाय करने चाहिए. सीजेआई ने कहा कि हमें तत्काल नियंत्रण के उपाय चाहिए. जरूरत पड़ी तो 2 दिन के लॉकडाउन या कुछ और सोचें. वरना लोग कैसे रहेंगे?
राजनीति और सरकार से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. CJI एन वी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की.
उच्चतम न्यायालय ने आज दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में फैल रहे वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए सरकार को प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना के नेतृत्व वाली पीठ ने वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर से निपटने के लिए कुछ दिनों के लिए लॉक डाउन जैसे उपाय किए जाने का सुझाव दिया।
शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और बिगड़ती वायु गुणवत्ता ने लोगों को घर पर भी मास्क पहनने के लिए मजबूर कर दिया है।
