Last Updated on January 18, 2026 12:43 am by INDIAN AWAAZ

दिल्ली पुलिस ने एन.सी.ई.आर.टी पाठ्यपुस्तकों की नकली छपाई  गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एन.सी.ई.आर.टी पाठ्यपुस्तकों की नकली छपाई और सप्लाई करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो करोड़ रूपये की कुल 44 हजार आठ सौ से अधिक नकली किताबें, दो प्रिंटिंग प्रेस मशीनें और छपाई में इस्तेमाल होने वाले कई अन्‍य वस्‍तुएं बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी हैं।