Last Updated on February 19, 2023 10:44 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

दिल्‍ली में दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने चार विकेट पर 118 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। रविन्‍द्र जडेजा ने अपने करियर की शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए।

पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया ने 263 रन और भारत ने 262 रन बनाये थे।