Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी, 42 डिग्री तक पहुंचेगा पारा ; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 6 से 7 अप्रैल के बीच तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लिए लू और गर्मी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

5 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है। दिन के समय तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं। 6 अप्रैल को तापमान और बढ़ेगा-अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रहने की संभावना है। 7 अप्रैल को 41 डिग्री और 8 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है। 9 से 11 अप्रैल तक भी गर्मी कम होने के आसार नहीं हैं। इन दिनों तापमान 40 डिग्री रहेगा और लोगों को उमस और लू का सामना करना पड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल गर्मी ज्यादा तेज होगी और इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें, धूप में निकलें तो सिर ढककर रखें, पर्याप्त पानी पिएं और लू से बचाव करें।

Click to listen highlighted text!