
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्सन ने अमरीका के बढते दबाव का सामना करने के लिए डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच एकता का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि साम्राज्य के दोनों हिस्से अपने साझा हितों की सुरक्षा के लिए नजदीक रहने चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी कल समाप्त हुई डेनमार्क की तीन दिन की यात्रा के दौरान एक साक्षात्कार मे की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरीका के दबाव से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका दोनो का एक साथ रहना है। डेनमार्क का उपनिवेश रहा ग्रीनलैंड 1953 में डेनमार्क का हिस्सा बन गया। इसे 1979 में स्वशासन का अधिकार दिया गया लेकिन विदेशी मामलें और रक्षा पर डेनमार्क का अधिकार बना रहा।