Last Updated on September 16, 2020 8:36 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ में पिछले ढाई साल में कमी हुई है।

राज्यसभा में आज एक लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि 2018 में 143, 2019 में 141 और इस वर्ष जुलाई तक जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के 48 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश में वर्ष 2018 में 257 और 2019 में 157 आतंकवादी मारे गये। इस वर्ष 9 सितम्बर तक 168 आतंकवादी मारे गये।