Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों से कहा है कि वे आम बोलचाल में क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करें। उन्‍होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय भाषा तभी सशक्‍त होंगी जब हिन्‍दी समृद्ध होगी। वाराणसी में दीन दयाल हस्‍तकला संकुल में पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय अधिक से अधिक काम हिन्‍दी भाषा में कर रहा है।देश में हिन्‍दी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि स्‍वाधीनता के 75 वर्ष बाद तक हिन्‍दी उपेक्षित रही और आज पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन की शुरूआत से एक नई शुरूआत हुई है।

हिन्‍दी भाषा के संवर्धन में वाराणसी की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी भाषा के लिए काशी गोमुख के समान है और भाषाएं काशी से निकलकर संसार भर में फलती फूलती हैं।

वरिष्‍ठ भाजपा नेता अमितशाह उत्‍तर प्रदेश के दो दिन के दौरे पर है। कल उन्‍होंने वाराणसी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए एक बैठक की अध्‍यक्षता की। आज वे आजमगढ़ और बस्‍ती जिलों का दौरा करेंगे और विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।

आजमगढ़ में वह राज्‍य विश्‍वविद्यालय की आधाशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद बस्‍ती जिले में स्‍थानीय सांसद हरीश दिवेदी द्वारा आयोजित संसद खेल स्‍पर्धा का शुभारंभ करने के बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगे। आकाशवाणी से बातचीत में सांसद श्री दिवेदी ने बताया कि श्री शाह जिले में विभिन्‍न विकास कार्यक्रमों की भी शुरूआत करेंगे।

Click to listen highlighted text!