Last Updated on March 25, 2023 1:02 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। श्री शाह ने जगदलपुर के पास करनपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर में शहीद-स्‍मारक पर फूल चढाए तथा परेड का निरीक्षण किया। श्री शाह ने बल के जवानों को वीरता पदक तथा विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ केंद्रों के लिए ट्रॉफियां प्रदान कीं। उन्‍होंने सीआरपीएफ के भवनों और अन्य बुनियादी ढांचे को भी वर्चुअल माध्‍यम से राष्ट्र को समर्पित किया।

इस साल की परेड खास थी क्‍योंकि यह दूसरी बार इसका आयोजन दिल्‍ली में स्थित सीआरपीएफ मुख्‍यालय से बाहर आयोजित की गई थी।

समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आकाशवाणी से हल्‍बी बोली में प्रसारित होने वाले साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का वर्चुअली शुभारंभ किया। 15 मिनट का यह बुलेटिन आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से प्रत्येक रविवार को प्रात: 7.30 बजे सुना जा सकेगा। इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे।