Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से किसी की जान ना जाने और संभावित नुकसान को कम से कम करना है। आज नई दिल्‍ली में चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्‍होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को तैनात किया है। इसके साथ ही थल सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बल की टुकडियों को भी तैनात किया गया है। श्री शाह ने गुजरात सरकार को संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था करने और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा। गृहमंत्री ने सभी अस्पतालों में मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। श्री शाह ने कहा कि तूफान से 8 से 10 इंच बारिश होने की उम्मीद है, जिससे कच्छ और सौराष्ट्र में बाढ़ आ सकती है। गृह मंत्री ने सोमनाथ और द्वारका मंदिर के आसपास सभी जरूरी इंतजाम करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि गिर वन में जीव-जन्तुओं और वृक्षों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला भी इस बैठक में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल हुए।

मौसम विभाग के महानिदेशक ने गृहमंत्री को बताया कि चक्रवात के बृहस्‍पतिवार दोपहर तक सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के समुद्र तट को पार करने की आशंका है। इस दौरान एक सौ 25 से एक सौ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि बचाव और राहत कार्यों के लिए 21 हजार से अधिक नौकाएं, 27 छोटे और 24 बड़े जहाज तैनात किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि पर्याप्त आश्रयों की व्यवस्था की गई है और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 597 टीमों को तैनात किया गया है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की 18 और राज्‍य आपदा मोचन बल की 12 टीमें भी तैनात की गई हैं ।

Click to listen highlighted text!