AMN
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने आज असम में गुवाहाटी में प्रदेश भाजपा के नए कार्यालय का उद्धाटन किया।
इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के कारण आज पूर्वोत्तर में शांति है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान इन इलाकों के लगभग 9 हजार युवा हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार के कारण पूर्वोत्तर के कई इलाकों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून – अफ्सपा को हटा लिया गया है। श्री शाह ने कहा कि 2014 के बाद से पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कहा कि पार्टी देशभर में छोटे से छोटे स्तर पर भी अपने कार्यालय स्थापित करेगी। उन्होंने गुवाहाटी के अत्याधुनिक कार्यालय को गर्व का विषय बताया।
दोनों नेताओं ने स्थानीय स्तर के सौ से अधिक कार्यालयों की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखी।
हमारे संवाददाता के अनुसार, गुवाहाटी में पार्टी कार्यालय की यह छह मंजिला इमारत वशिष्ठ चरियाली इलाके में है। इसके उद्घाटन अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भबेश कलिता, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली ने पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
दोनों नेता आज गुवाहाटी में खानापुरा में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं।