Last Updated on December 25, 2022 10:07 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दिल्ली में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष नौ जनवरी को गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश परब पर बाल वीर दिवस मनाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहीदी दिवस को 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री बाल कीर्तन मंडली के शबद कीर्तन में भी शामिल होंगे। इसके अलावा श्री मोदी तकरीबन तीन हजार बच्चों के मार्च पास्ट को हरी झण्डी भी दिखाएंगे।
