Last Updated on December 4, 2022 10:09 pm by INDIAN AWAAZ

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित 14 जिलों की 93 सीटों पर सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं। दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्‍पतिवार यानी 8 दिसंबर को होगी।

सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। मतदान के लिए 26 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। इस बीच, राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती ने शहरी मतदाताओं से आवश्‍य मतदान करने की अपील की है.

इस चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सात मंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। अन्‍य भाजपा नेताओं में हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर भी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस नेता सुखराम राठवा तथा जिग्नेश मवानी, आम आदमी पार्टी के भरत सिंह वाखला और भीमा भाई चौधरी भी इस चरण में उम्‍मीदवार हैं।