Last Updated on June 3, 2023 8:09 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने सबके लिए वैक्‍सीन की उपलब्‍धता सुन‍िश्चित करने और कोविड महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने की क्षमता बढ़ाने के लिए वैश्विक सहयोग पर बल दिया है। कल हैदराबाद में जी-20 स्‍वास्‍थ्‍य कार्य समूह की तीसरी बैठक शुरू होने से पहले आज एक कार्यशाला में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि कोविड महामारी ने वैक्‍सीन अनुसंधान और क्षमता निर्माण की जरूरत को रेखांकित किया है। उन्‍होंने वैक्‍सीन उत्‍पादन बढ़ाने और व्‍यापक जागरूकता अभियान चलाने जैसे भारत सरकार के उपायों का उल्‍लेख किया।

तेलंगाना के उद्योग मंत्री जयेश रंजन ने बताया कि बहुत जल्‍द ही हैदराबाद में मलेरिया वैक्‍सीन तैयार की जाएगी। इसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मंजूरी मिल चुकी है।