केन्द्र ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी संभव कदम उठाये जायेंगे। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने आज नई दिल्‍ली में कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए आयोजित समीक्षा तथा समन्‍वय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यह आश्‍वासन दिया।

बैठक में दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों ने भी हिस्‍सा लिया। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने संक्रमित रोगी के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने, सामुदायिक निगरानी, अस्‍पताल प्रबंधन, आइसोलेशन वार्ड बनाने और बीमारी के बारे में व्‍यापक जागरूकता फैलाने जैसी गतिविधियों में विभिन्‍न विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत में तत्‍काल कदम उठाये जाने और तालमेल के साथ किये गये प्रयासों से सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की स्थिति में है। उन्‍होंने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री से स्थिति की लगातार निगरानी करने को भी कहा।

मास्‍क की कमी के मुद्दे पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्तियों को मास्‍क पहनने की जरूरत नहीं है और केवल संक्रमित लोगों को ही इसे पहनाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और उनका मंत्रालय इसके लिए सभी राज्‍यों को वहां की भाषाओं में परामर्श और दिशा-निर्देश भेज रहा है। उन्‍होंने राज्‍यों से कहा कि वे अपने यहां प्रयोगशालाओं को मजबूत‍ करें और उनमें पर्याप्‍त संख्‍या में कर्मचारी तैनात करें, ताकि कोरोना वायरस से कारगर तरीके से निपटा जा सके।

उन्‍होंने तत्‍काल कार्रवाई करने वाले चिकित्‍सा दस्‍ते गठित करने को भी कहा। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने बताया कि फिलहाल देश में 46 प्रयोगशालाएं परीक्षण संबंधी कार्य कर रही हैं और 56 को संग्रहण केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि अब तक हवाई अड्डों में पौने नौ लाख से अधिक यात्रियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की जा चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि देश के सीमावर्ती इलाकों में साढ़े ग्‍यारह लाख लोगों की भी जांच की गई।

मीडिया से बातचीत में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में सभी राज्‍य सरकारें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तालमेल के साथ काम कर रही हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार मास्‍क और सेनिटाइजर्स की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।