Last Updated on January 11, 2022 4:16 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

अमरीका में एक दिन में कोविड संक्रमण का विश्‍व रिकॉर्ड टूट गया। कल वहां करीब 13 लाख लोग संक्रमित हुए। इससे पहले, इस साल तीन जनवरी को एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्‍या दस लाख तीस हजार दर्ज हुई। अमरीका में कोरोना के नये वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कोरोना का नया वेरिंएट कम घातक है। नये वेरिएंट के संक्रमण से अस्‍पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों को लेकर चिंता बनी हुई है। पिछले तीन सप्‍ताह में अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या दो गुना बढ़ गई है।