Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

कहा-सरकार उनके कल्‍याण के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठायेगी

AMN

गृह मंत्री अमित शाह ने आज भारतीय चिकित्‍सा संघ के डॉक्‍टरों के साथ वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये बैठक की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उन्‍हें सुरक्षा का आश्‍वासन दिया। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन भी बैठक में उपस्थित थे। श्री शाह ने डॉक्‍टरों की हर तरह से और विशेष रूप से कोरोना से लड़ने में भूमिका की सराहना की और विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि वे ऐसी ही निष्‍ठा के साथ आगे भी काम करते रहेंगे। उन्‍होंने कोविड-19 जैसी बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखने में डॉक्‍टरों के बलिदान को नमन किया।

कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में चिकित्‍सा जगत की सुरक्षा को लेकर सभी चिंताओं को दूर करते हुए गृह मंत्री ने आश्‍वासन दिया कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार उनके कल्‍याण और सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

गृह मंत्री ने स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों पर हाल ही में हुए हमलों की निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री डॉक्‍टरों से जुड़े सभी मुद्दों और उनकी चिंताओं पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध किए जाएंगे। उन्‍होंने डॉक्‍टरों से अपील की कि वे प्रतीकात्‍मक रूप से भी विरोध न करे क्‍योंकि ये राष्‍ट्रीय या वैश्विक हित में नहीं है। डॉक्‍टरों का बिना किसी बाधा के प्रतीकात्‍मक रूप से विरोध का प्रस्‍ताव था।

सरकार द्वारा तुरंत उच्‍च स्‍तरीय कार्रवाई और गृह तथा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के आश्‍वासन को देखते हुए भारतीय चिकित्‍सा संघ ने प्रस्‍तावित विरोध को वापस ले लिया है।

Click to listen highlighted text!