Last Updated on May 20, 2023 5:27 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
केन्‍द्र सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली राज्‍य-क्षेत्र संशोधन अध्‍यादेश जारी कर दिया है। इसका उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्‍थापना करना है। अब यही प्राधिकरण दिल्ली राज्‍य-क्षेत्र में कार्यरत समूह-क और दानिक्स अधिकारियों के स्‍थानांतरण और तैनाती से संबंधित सिफारिशें करेगा।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री इस प्राधिकरण के अध्‍यक्ष होंगे। दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव और प्रधान गृह सचिव इस समि‍ति के सदस्‍य होंगे। प्राधिकरण में सभी निर्णय, उपस्थित सदस्‍यों के बहुमत से लिए जाएंगे। सहमति न बन पाने की स्थिति में उप-राज्‍यपाल का निर्णय अंतिम होगा।