Last Updated on October 7, 2022 5:53 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मध्‍यप्रदेश के कूनो राष्‍ट्रीय उद्यान और अन्‍य सुरक्षित क्षेत्रों में चीता परियोजना की निगरानी के वास्‍ते नौ सदस्‍यों के कार्यदल का गठन किया है। इसमें मध्‍यप्रदेश वन विभाग के प्रधान सचिव, राज्‍य के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव, राष्‍ट्रीय टाइगर संरक्षण प्राधिकरण के महानिरीक्षक डॉ0 अमित मलिक और देहरादून के वन्‍य जीव संस्‍थान के वैज्ञानिक डॉ0 विष्‍णुप्रिया शामिल हैं। यह कार्यदल दो वर्ष तक काम करेगा और इसकी बैठक हर महीने होगी। इसे सुरक्षित क्षेत्रों में चीतों के स्‍वास्‍थ्‍य पर निगरानी रखने का काम सौंपा गया है।