AMN

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जैविक उत्‍पादों को बढावा देने और कृषि उत्‍पादों के निर्यात के लिए प्रस्‍तावित बहु-राज्यिक सहकारी संस्‍थाओं से देश में किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्‍होंने यह बात आज जूनागढ़ में नवनिर्मित एपीएससी किसान भवन का उद्घाटन करते हुए कही। श्री शाह ने जूनागढ में जिला बैंक के मुख्‍यालय की आधारशिला भी रखी। श्री शाह ने कहा कि प्राकृतिक खेती ही भविष्‍य की खेती होगी। उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्‍पादों को अमूल ब्रैंड के साथ बढावा दिया जाएगा जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार आगामी पांच वर्ष में प्रत्‍येक जिले में इस नेटवर्क का विस्‍तार करेगी। श्री शाह ने कहा कि देश में सहकारिता व्‍यवस्‍था मजूबत होने से ही किसानों का कल्‍याण संभव है।

श्री शाह दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे आज सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप का उद्घाटन भी करेंगे। वे इस अवसर पर नई पहल का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे। श्री शाह आज शाम गुजरात केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।