Last Updated on April 18, 2020 3:16 pm by INDIAN AWAAZ

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन के दौरान खादयन्नों और जल्द खराब होनी वाली वस्तुओं के परिवहन की सुविधा के लिए आज किसान रथ मोबाइल एप लांच किया। यह एप कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कृषि गतिविधियां जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों पर कृषि क्षेत्र को रियायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि किसान रथ एप से देश में किसानों, किसान उत्पादक संघों और सहकारी समितियों को सुविधा होगी, ताकि कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में उचित परिवहन सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी।
