Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्‍तर्गत कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में सिटिज़ंस टेली लॉ मोबाइल ऐप की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्‍होंने अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस ऐप के जरिये कानूनी सलाह और परामर्श देने वाले पैनल में शामिल वकीलों से सीधे बात की जा सकेगी। यह मोबाइल ऐप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलॉड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस ऐप से लोगों को कानूनी समस्‍याओं का समाधान करने में आसानी होगी । श्री रिजिजू ने कहा कि देश के विकास के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने और देश के विकास के लिए हमारी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह गरीब से गरीब व्यक्ति को भी न्याय देने को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी प्रकार के उपाय करे।

Click to listen highlighted text!