Last Updated on April 11, 2023 3:54 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ आज जयपुर के शहीद स्मारक स्थल पर एक दिन की भूख हड़ताल की। वह पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में राज्य में हुए कथित घोटालों की जांच की मांग कर रहे हैं।

श्री पायलट ने अनशन शुरू करने से पहले महात्मा गांधी और महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। श्री पायलट के समर्थक बड़ी संख्या में अनशन स्थल पर मौजूद रहे।इस बीच, राज्य पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बयान जारी कर श्री पायलट के अनशन को पार्टी हितों के खिलाफ बताया और इसे ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’ करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर सचिन को सरकार से कोई परेशानी है तो वह पार्टी मंच पर इसकी चर्चा कर सकते थे।