Last Updated on February 27, 2024 10:54 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
कर्नाटक में कांग्रेस के 3 और भारतीय जनता पार्टी के 1 उम्मीदवार ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। विधानसभा के 223 सदस्यों में से 222 सदस्यों ने मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के अजय माकन, जी सी चंद्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन और भारतीय जनता पार्टी के नारायण बंदगे ने जीत दर्ज की है। भाजपा और जनता दल सेक्युलर के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरे पांचवें उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को हार का सामना करना पडा।
कांग्रेस के 134 विधायक निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से तीन उम्मीदवारों की जीत सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त थे। 66 विधायकों के साथ भाजपा ने अपने उम्मीदवार के लिए जीत सुनिश्चित की।
