Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल के नुकसान के मद्देनजर नये साल के अवसर पर किसी भी समारोह में शामिल नहीं होने का सोमवार को फैसला किया। माझी ने यह निर्णय आज लिया क्योंकि राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक मनाया जा रहा है और कई जिलों में असमय बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और बेमौसम बारिश के कारण विभिन्न जिलों में किसानों की फसलों के नुकसान के बाद सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की अवधि के मद्देनजर आगामी अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर किसी भी समारोह/बधाई कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से भाग नहीं लेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने शुभचिंतकों और समर्थकों से अनुरोध किया है कि वे नये साल पर कोई फूल, डायरी या अन्य सामान न लाएं।

उपमुख्यमंत्री प्रवती पारिदा और केवी सिंह देव ने भी इस बार राज्य में शोक के चलते नए साल के किसी भी जश्न से दूर रहने का फैसला किया है।

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा के कार्यालय ने भी घोषणा की कि उपमुख्यमंत्री नये साल का जश्न नहीं मनाएंगी।

Click to listen highlighted text!