Last Updated on October 14, 2022 7:18 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

ऑस्‍ट्रेलिया में विक्‍टोरिया, न्‍यू साउथ वेल्‍स और तस्‍मानिया प्रान्‍तों में अत्‍याधिक वर्षा के कारण बाढ में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। देश के कई हिस्‍सों में 24 घंटे के भीतर इस महीने औसत से तीन गुना अधिक वर्षा हुई है।

मीडिया की खबरों के अनुसार पांच सौ घरों में बाढ का पानी घुस गया है। एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्‍य व्‍यक्ति लापता है।

विक्‍टोरिया प्रान्‍त बाढ से बुरी तरह प्रभावित है। इस वर्ष ऑस्‍ट्रेलिया में व्‍यापक पैमाने पर बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोग मारे गये हैं।