Last Updated on January 11, 2022 4:13 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि एहतियाती कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही दस लाख 50 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।
कल देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती टीका लगाने का काम शुरू किया गया। यह टीका उन लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जा रहा है जिन्हें नौ महीने या 39 सप्ताह पूर्व टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।
देश में सभी पात्र नागरिकों को नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे हैं।
