AMN
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक हजार तीन सौ से अधिक भारतीय विद्यार्थियों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय में एशिया मामलों के महानिदेशक लियू जिनसॉग ने चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत के साथ बातचीत में दी। चीन ने वर्ष 2020 में कोविड प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान पर रोक लगा दी थी।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों शीर्ष अधिकारियों ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हजारों भारतीय विद्यार्थियों के साथ-साथ चीन में काम करने वाले भारतीयों के लिए सीधी उड़ानों का स्थगित होना बड़ी समस्या बन गई थी। चीन ने लगभग तीन वर्ष बाद हाल ही में वीजा प्रतिबंध हटा लिये थे।