AMN
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कैंसर के फैलाव को रोकने के लिए बहुस्तरीय रणनीति अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए आक्रामक अभियान चलाने और नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति ने यह टिप्पणी आज गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के राज्य कैंसर संस्थान में पी ई टी-एम आर आई शाखा का उद्घाटन करते हुए की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कैंसर की त्रासदी बढ़ रही है। वर्ष 2020 में तकरीबन 14 लाख नए व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हुए हैं और इनमें से अकेले असम में 52 हजार है। उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज किफायती और आम जनता के अऩुकुल होना चाहिए। पूरे देश में कैंसर इलाज केन्द्र जिला स्तर पर और उपमंडल के स्तर पर बनाए जाने चाहिए। इससे कैंसर रोगी और उसके परिवार पर इलाज का बोझ घटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैंसर इलाज की कीमत तत्काल घटाने की जरूरत है।
उन्होंने युवाओं से जंक फूड नहीं खाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को कहा है। इस अवसर पर असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे।