AMN
प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ में कथित करोड़ों रुपये के कोयला लेवी घोटाले की जांच के सिलसिले में कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर तलाशी ली है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, राज्य के विभिन्न निगमों के अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और अन्य लोगों के परिसरों में आज सुबह तलाशी अभियान चलाया। ये छापे ऐसे समय में डाले गये हैं जब छत्तीसगढ में 24 फरवरी से कांग्रेस का 85वां सम्मेलन होने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह विपक्ष को निशाना बना कर जांच एजेंसी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।