Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस IAS के वरिष्ठ अधिकारी और गृह विभाग बिहार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी की पत्नी डॉक्टर सादिका यास्मीन का कल शाम पांच बजे पटना के एक निजी क्लिनिक में निधन हो गया। वह 42 वर्ष की थीं.

पिछले शनिवार को वह अपने घर में ही सीढ़ी से गिर पड़ी थीं। इस दुर्घटना में उनकी पांव की हड्डी टूट गई थी। उन्हें अस्थानीय कंकरबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनको रविवार को शाम में उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह इस नश्वर जगत को त्याग कर सदा सर्वदा के लिए ईश्वर से जा मिलीं। डॉ यास्मीन अत्यंत ही ईश्वर अनुरागी, मृतुभाषी और साहित्य प्रेमी महिला थीं।

वह अपने पीछे एक पुत्री और एक पुत्र छोड़ गयीं हैं। उनकी बड़ी पुत्री सल्मा सुबहानी लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में छात्र हैं जबकि छोटे बेटे हामिद उम्र स्थानीय सेंट माइकल स्कूल में प्लस टू के छात्र हैं।

Click to listen highlighted text!