Last Updated on May 2, 2023 10:00 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये नंबर एक के स्थान पर रहा। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं। इस वार्षिक अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे इसमें शामिल हैं। इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है। बाकी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है । दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं । अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके।
उधर, पुरूषों की टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वनडे टीम रैंकिंग की वार्षिक अपडेट 10 मई को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही श्रृंखला के बाद जारी होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नंबर वन बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की नंबर वन टीम बनने पर भारतीय टीम को बधाई। देश और विदेश में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम का शीर्ष पर पहुंचना टेस्ट क्रिकेट के प्रति उसके कमिटमेंट को दर्शाता है।
