AMN

आईपीएल क्रिकेट में कल रात अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। यह मैच आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में फिर खेला जाएगा। कल रात करीब 11 बजे फाइनल मैच अगले दिन रिजर्व समय में खेले जाने की घोषणा की गई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल मैच रिजर्व दिन के लिए टाल दिया गया। अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चार बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। महेन्‍द्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई की टीम अगर फाइनल मैच जीतती है तो यह उसका पांचवा आईपीएल खिताब होगा। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी में गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाए रखने के लिए मुकाबला करेगी। कल के लिए खरीदे गए टिकट आज के मैच के लिए भी मान्‍य होंगे।