Last Updated on March 23, 2023 7:49 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
भोपाल में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप प्रतियोगिता में आज 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में नर्मदा नितिन राजू और रूद्राक्ष बाला साहेब पाटिल की भारतीय जोड़ी ने चीन को को 16-8 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले नितिन और रूद्राक्ष क्वालिफिकेशन दौर में छह सौ 32 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।