Last Updated on June 7, 2025 9:44 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्‍सल विरोधी अभियानों में मुख्‍य भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से नई दिल्‍ली में मुलाकात की और उन्‍हें ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। श्री शाह ने आज एक सोशल म‍ीडिया पोस्‍ट में कहा कि सरकार भारत को नक्‍सलवाद के श्राप से मुक्‍त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि वह जल्‍द ही छत्‍तीसगढ़ जाएंगे और अभियानों को सफल बनाने वाले सैनिकों से मिलेंगे।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्‍सल विरोधी अभियान चलाए हैं। छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने 18 मई से 31 मई के बीच अबूझमाड के अंदरूनी क्षेत्रों में अभियान चलाए थे। इसमें बोतेर गांव में 27 नक्‍सली मारे गए थे, जिनमें सीपीआई – माओवादी का महासचिव और पोलित ब्‍यूरो का सदस्‍य बसवराजू उर्फ गगन्‍ना भी मारा गया था। घटना स्‍थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए थे।