
AMN डेस्क
– अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी की दुनिया के दो सबसे बड़े नामों के बीच अब टकराव खुलकर सामने आ चुका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवारों को समर्थन दिया तो इसके “बहुत गंभीर परिणाम” होंगे।
शनिवार को NBC न्यूज को दिए एक तीखे इंटरव्यू में ट्रंप ने साफ कहा कि एलन मस्क ने राष्ट्रपति के पद का अपमान किया है और अब उनके साथ किसी तरह की सुलह की कोई संभावना नहीं है।
“मुझे उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है,” ट्रंप ने कहा। “उन्होंने न सिर्फ मेरा, बल्कि राष्ट्रपति पद का भी अपमान किया है। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
राजनीतिक समर्थन को लेकर सीधी चेतावनी
इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब खबरें आईं कि मस्क डेमोक्रेट उम्मीदवारों को फंडिंग देने पर विचार कर रहे हैं — खासतौर पर उन रिपब्लिकनों के विरोध में, जिन्होंने ट्रंप के नए टैक्स और खर्च विधेयक का समर्थन किया।
“अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे,” ट्रंप ने चेतावनी दी, हालांकि उन्होंने इन परिणामों का विवरण नहीं दिया।
कभी सहयोगी, अब प्रतिद्वंद्वी
ट्रंप और मस्क का रिश्ता हमेशा से उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मस्क कभी ट्रंप के बिजनेस काउंसिल का हिस्सा थे, लेकिन जलवायु नीति पर मतभेद के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन इस बार का विवाद व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गया है।
हाल ही में मस्क ने ट्रंप के खर्च विधेयक की आलोचना करते हुए इसे “अनुत्पादक और नवाचार विरोधी” बताया। जवाब में ट्रंप ने मस्क पर “विश्वासघात” का आरोप लगाया।
“अब कोई रिश्ता नहीं बचा” — ट्रंप
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो मस्क से फिर से संबंध सुधारना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा:
“नहीं। मेरा मानना है कि अब हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है।”
राजनीति बनाम तकनीक
इस राजनीतिक-तकनीकी टकराव के बड़े मायने हैं। ट्रंप जहां अपनी राजनीतिक ताकत दिखा रहे हैं, वहीं मस्क तकनीकी साम्राज्य और धनबल के जरिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
ये तकरार आने वाले समय में न सिर्फ अमेरिकी राजनीति, बल्कि टेक इंडस्ट्री की दिशा भी तय कर सकती है।