Last Updated on September 6, 2023 9:35 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

यूएस ओपन टेनिस में, भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्‍वार्टर फाइनल में बोपन्‍ना और एब्‍डेन की जोड़ी ने नाथनियल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया।

पुरुष सिंगल्‍स में दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 47वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे।

महिलाओं के सिंगल्‍स में छठी वरीयता प्राप्त अमरीका की कोको गॉफ लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-0, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं।