AMN

अमरीका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। पेन्‍सिल्‍वेनिया नॉर्थ केरोलिना, एरिजोना और जॉर्जिया जैसे प्रांतों में दोनों उम्‍मीदवारों के बीच कांटे की टक्‍कर है।

सीएनएन के अनुसार डेमोक्रटिक उम्‍मीदवार जो बाइडेन राष्‍ट्रपति पद की दौड़ में 253 सीटें लेकर आगे चल रहे हैं, जबकि मौजूदा राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प 213 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

जीत के लिए 538 सदस्‍यों वाले निर्वाचक मण्‍डल में 270 सीटें मिलना जरूरी है।