Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

बेंगलुरु में छह और सात मई को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रस्‍तावित रोड शो कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। केन्‍द्रीय मंत्री और कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव संयोजक शोभा करंदलाजे ने आज बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि रोड शो को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा- नीट में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। बदले कार्यक्रम के अनुसार, अब प्रधानमंत्री छह मई को 26 किलोमीटर से अधिक लम्‍बा रोड शो करेंगे। श्री मोदी रविवार सात मई को नीट की परीक्षा के दिन केवल आठ किलोमीटर लम्‍बा रोड शो करेंगे। सुश्री करंदलाजे ने कहा कि रोड शो रविवार को सुबह साढे ग्‍यारह बजे समाप्‍त हो जाएगा। रविवार को नीट की परीक्षा दोपहर दो बजे से निर्धारित है। पुलिस को परीक्षा केन्‍द्र पहुंचने में विद्या‍र्थियों की मदद के निर्देश दिए गए हैं।

Click to listen highlighted text!