Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से वित्‍तीय प्रौद्योगिकी पर विचार नेतृत्‍व मंच- इन्फिनिटी फोरम का शुभारम्‍भ करेंगे। इस आयोजन की मेजबानी अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण, गुजरात अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रौद्योगिकी सिटी और ब्‍लूमबर्ग के सहयोग से कर रहा है। भारत सरकार के तत्‍वावधान में हो रहे इस आयोजन की पहली कड़ी में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन साझेदार देश हैं।

इन्फिनिटी फोरम नीति, व्‍यवसाय और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विश्‍व के अग्रणी विचारकों को एक मंच पर आने का अवसर देगा। फोरम इस बात पर विचार करेगा कि वित्‍तीय प्रौद्योगिकी उद्योग समावेशी विकास और व्‍यापक मानव सेवा के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं।

फोरम के एजेंडे में सीमाओं से परे थीम पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। इसमें भौगोलिक सीमाओं से परे व्‍यापार और वित्‍तीय उद्योग से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श होगा। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हरित प्रौद्योगिकी और कृषि प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्र भी विचार-विमर्श में शामिल होंगे।   

Click to listen highlighted text!