scदिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये को लेकर नाखुशी जाहिर की है। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली में जमा कूड़े के ढेर को लेकर भी सवाल उठाये हैं।

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में कई जगह 45 फीट लंबाई के कूड़े के ढेर नज़र आते है, और ये निश्चितौर पर चिंता का विषय है। इस बारे में कोर्ट ने कहा कि गंदगी को लेकर एक बैठक बुलाई जानी चाहिए जिसमें सभी संबंधित पक्षों को शामिल किया जाये।

सुप्रीम कोर्ट ने बीमारियों को लेकर सवाल खड़े किये। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि बीमारियों और बर्ड फ्लू को लेकर उसकी क्या तैयारियां है। डेंगू मामले को लेकर अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी।