जातिगत जनगणना अथवा जाति आधारित सर्वे आज नहीं तो कल सब सरकारों को कराना ही होगा। हाँ! इस क्रांतिकारी कदम की शुरुआत हमेशा की तरह बिहार से हुई है। किसी भी प्रगतिशील ऐतिहासिक पहल का शुरू में हमेशा ही विरोध होता है, आरक्षण लागू करने में भी ऐसा हुआ था। BJP कुछ भी कर लें, अंततः जीत जनता की ही होगी।
हमारी सरकार जाति आधारित सर्वे कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और कराएगी। गरीबी, बेरोजगारी हटाने एवं जनकल्याणकारी नीतियाँ बनाने के लिए सरकारों को वैज्ञानिक आँकड़ों की आवश्यकता होती है। इसके लिए ही हमारी सरकार सभी जातियों और वर्गों को सम्मिलित कर जाति आधारित सर्वे करवा रही है।
Caste census or caste based survey will have to be conducted by all the governments today or tomorrow. said Bihar Dy Chief Minister Tejashwi yadav. ” This revolutionary step has started from Bihar as always. Any progressive historical initiative is always opposed in the beginning, it happened in the implementation of reservation. Whatever BJP may do, ultimately the victory will be of the people” he said after patna High court order halting the on going caste base survey.