AMN

चीन के हांगझाउ में चल रहे चौथे एशियाई पैरा गेम्‍स में भारत ने अपने अभियान की शुरूआत 12 पदक जीतकर की, जिनमें चार स्‍वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्‍य पदक शामिल है। निशानेबाज अवनि लेखारा ने 10 मीटर राइफल स्‍पर्धा में चीन के जोंग इजिन के खिलाफ 2.1 अंकों के अन्‍तर से स्‍वर्ण पदक जीता।

पचास मीटर मिक्‍सड पिस्‍टल स्‍पर्धा में 16 वर्षीय रूद्रांश खंडेलवाल ने रजत पदक जीता। टी-47 श्रेणी में पुरुषों की ऊंची कूद स्‍पर्धा में निशाद कुमार ने स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने 2.0 दो मीटर की इस कूद में एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा। इसी स्‍पर्धा में रामपाल और चीन के होंग जी चेन रजत पदक के लिए बराबरी पर रहे।

महिलाओं की कैनोइंग प्रतिस्‍पर्धा में प्राची यादव ने देश के लिए पहला रजत पदक जीता। उन्‍होंने महिला कैनोइंग वीएल-2 के फाइनल में यह पदक जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्राची यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि प्राची ने देश को गौरवान्वित किया है।

पुरुषों की टी-63 ऊंची कूद प्रतिस्‍पर्धा में तीनों पदक भारत के नाम रहे। इस स्‍पर्धा में शैलेश कुमार ने स्‍वर्ण, मरियप्‍पन थंगवेलु ने रजत और राम सिंह पढ़ियार ने कांस्‍य पदक जीता। मोनू घंघास ने पुरुषों की शॉट पुट स्‍पर्धा में रजत पदक हासिल किया। पुरुष क्‍लब थ्रो में भारत के प्रणव सूरमा ने स्‍वर्ण धर्मबीर ने रजत और अमित सिरोहा ने कांस्‍य पदक जीता।

भारत ने एशियाई पैरा गेम्‍स में 17 खेल विधाओं के लिए 303 एथिलीटों का दल भेजा है। इस प्रतियोगिता में भारत को भाला फेक प्रतियोगिता में सुमित अंतिल से बहुत उम्‍मीदें हैं। भारत को उम्‍मीद है कि वह इंडोनेशिया में 2018 में हुई प्रतियोगिता में हासिल 72 पदकों से आगे निकलेगा। इस प्रतियोगिता में भारत ने 15 स्‍वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्‍य पदक जीते थे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एशियाई पैरा गेम्‍स में भारतीय दल को शुभकामनाएं दी है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस खेल आयोजन में भारत की खेल भावना की झलक देखने को मिलेगी।