AMN
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया है कि कोविड महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। देश में कोविड की स्थिति को लेकर नई दिल्ली में मीडिया को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि प्रतिदिन विश्व स्तर पर कोविड संक्रमण के औसतन 94 हजार मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन भारत में संक्रमण के सिर्फ 966 मामले हैं जो विश्व के कुल संक्रमण का सिर्फ एक प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आठ राज्यों से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1650 लोग कोविड संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या गुजरात, केरल और कर्नाटक में सबसे अधिक है। श्री भूषण ने कहा कि पिछले महीने के दूसरे सप्ताह में कोविड संक्रमण में वृद्धि हुई है। इस वजह से संक्रमण दर शून्य दशमलव शून्य 9 प्रतिशत से बढकर एक प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से निपटने के आवश्यक उपायों से संबंधित एक विस्तृत परामर्श इन राज्यों को जारी कर दिया गया है। इन राज्यों को अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर, स्वास्थ्यकर्मी और आवश्यक औषधि तथा कोविड और इन्फ्लूएन्जा के लिये लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। श्री भूषण ने राज्यों को संक्रमित नमूनों के पूर्ण जीनोम अनुक्रमण बढाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में कोविड-19 के सारे वेरियेन्ट ओमिक्रोन के वेरियेन्ट हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से देश में अस्पताल में भर्ती कराने के मामलों और मृत्युदर में बढोत्तरी होने की खबर नहीं है। श्री भूषण ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों को संक्रमितों का पता लगाने के लिए परीक्षण में वृद्धि करने का परामर्श जारी किया है। श्री भूषण ने अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क लगाने और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को कहा है।