AMN
जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में वर्ष 2022 को विदा करने और नए वर्ष 2023 को स्वागत करने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण बंद रहा पर्यटन अब जिला प्रशासन के आक्रामक प्रचार के कारण जोर पकड़ रहा है। बर्फ से भरे भद्रवाह में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। ये पर्यटक बर्फबारी देखने और रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लेने आए हैं।
नववर्ष महोत्सव के नोडल अधिकारी आमिर रफीकी ने बताया कि शहर के सभी होटल और अतिथिगृह लगभग तीन वर्ष के बाद पूरी तरह से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी संबंधित पक्ष सकारात्मक योगदान करें तो क्षेत्र में पर्यटन न केवल फिर से बहाल होगा बल्कि आने वाले वर्षों में बहुत फलेगा-फूलेगा।