Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Image

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरी है। ताजा रुझानों के अनुसार पार्टी 134 सीट पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जनता दल सेक्‍युलर 21 सीटों पर आगे है। अन्‍य 4 सीटों पर आगे हैं।

कुल दो सौ 24 सीटों में से अब तक 62 नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। इनमें कांग्रेस को 38 और भारतीय जनता पार्टी को 15 सीटे मिली हैं। जनता दल सेक्‍युलर ने 6 और अन्‍य ने तीन सीटे जीती हैं।

कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल कल बेंगलुरु में बैठक होगी।

प्रमुख उम्‍मीदवारों में मुख्‍यमंत्री और भाजपा उम्‍मीदवार बसवराज बोम्‍बई शिगगांव सीट पर आगे है। भाजपा के विजयेंद्र येदियुरप्‍पा शिकारीपुरा सीट पर और रमेश जरकीहोली गोकाक सीट पर आगे हैं, जबकि पार्टी के सीटी रवि चिकमंगलूर सीट पर पीछे चल रहे हैं। वरुणा सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धरमैया आगे हैं। कनकपुरा सीट पर कांग्रेस के डी.के. शिवकुमार भी आगे चल रहे हैं। पार्टी के प्रियांक खरगे चिट्टापुर निर्वाचन क्षेत्र में बढत बनाए हुए है, जबकि, कांग्रेस के जगदीश शेट्टर हुबली धारवाड सेंट्रल सीट पर पीछे चल रहे हैं। एच.डी. कुमारस्‍वामी चिन्‍नापट्टन सीट पर आगे चल रहे हैं।

निवर्तमान विधानसभा में सत्‍ताधारी भाजपा की एक सौ 16, कांग्रेस की 69, जनता दल सेक्‍युलर की 29, बहुजन समाज पार्टी की एक सीट थी जबकि दो निर्दलीय विधयक थे।

Image
Click to listen highlighted text!